कोरोनवायरस से जूझ रहे इटली में स्वास्थ्यकर्मियों की हालत को बयां करती एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक नर्स बेहद थकी हुई नजर आ रही है। वह की-बोर्ड पर हाथ रखकर सोती हुई दिख रही है। यह तस्वीर कोरोना से प्रभावित उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के अस्पताल की नर्स की है। जिसका नाम एलिन पेग्लियारिनी है।
'ऐसे दुश्मन से लड़ रही जिसे जानती तक नहीं'
अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पेग्लियारिनी ने कहा, ''मैं हर जगह अपनी तस्वीर देखकर क्रोधित हूं। मैं अपनी कमजोरी पर शर्मिंदा हूं...लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे लोगों से खूबसूरत मैसेज मिले, जिन्होंने मेरे प्रति सहानुभूति जताई। मैं शारीरिक रूप से थकान महसूस नहीं करती, जरूरत हो तो मैं 24 घंटे लगातार काम कर सकती हूं, लेकिन मैं इस तथ्य को नहीं छिपाऊंगी कि अभी मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं एक ऐसे दुश्मन से लड़ रही हूं जिसे मैं जानती तक नहीं।''
मास्क से चेहरे पर हुए घाव
टस्कनी में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। पेशे से नर्स अलेसिया बोनारी ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया। वह लिखती हैं कि दिन में लंबे वक्त पर सर्जिकल मास्क पहनना पड़ रहा है। फिक्र इस बात की है कि यह मेरे चेहरे पर फिट नहीं हो रहा है। संक्रमित और गंदे दस्ताने से मुझे इसे छूना पड़ रहा है। चश्मा भी पूरी तरह मेरी आंखों को कवर नहीं कर रहा।
इटली के 'दिल' में दर्द
लोम्बार्डी को इटली की अर्थव्यवस्था का दिल कहते हैं। यह दुनिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इटली में बढ़ते वायरस के मामलों का सीधा असर स्वास्थ्यकर्मियों पर पड़ रहा है। लोम्बार्डी के ही एक और शहर बरगैमे के अस्पताल में कार्यरत नर्स डेनियल मैकशिनी ने एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की है। डेनियल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''मुझे अपने बेटे और परिवार को देखे हुए दो सप्ताह हो गए हैं, मुझे डर है कि कहीं वे भी कोरोनावायरस की चपेट में न आ जाएं।''
स्वास्थ्य कर्मियों को भी इलाज की जरूरत
थकान और तनाव से जूझ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की हालत ऐसी है इन्हें भी इलाज की जरूरत पड़ रही है। इटली मेँ ट्यूरिन के सैन जियोवनी बॉस्को हॉस्पिटल में 20 मनोरोग विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की गई है। टीम की सदस्य और मनोरोग विशेषज्ञ मोनिका एग्नेसेम के मुताबिक, यहां डॉक्टरों में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, डर की वजह से उनसे गलतियां हो रही हैं। जिसे भी थैरेपी या इलाज की जरूरत होगी, दिया जाएगा।
इटली की मदद के लिए आगे आया चीन
चीन के बाद यूरोपीय देश इटली में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले और मौतें सामने आईं। रविवार दोपहर तक यहां कुल 21,157 लोग संक्रमित पाए गए। 1,441 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने इटली की मदद का फैसला किया है। शनिवार देर रात चीन का एक सरकारी विमान इटली पहुंचा। इसमें मेडिकल उपकरण, मास्क, सांस लेने में मददगार पोर्टेबल रेसिपिरेटर्स के अलावा ट्रेंड मेडिकल स्टाफ भी था।