कोरोना से लड़ते हुए बेदम हुआ मेडिकल स्टॉफ, मास्क लगाए रहने से चेहरे पर घाव हो गए और थकान से टूट रहा शरीर
कोरोनवायरस से जूझ रहे इटली में स्वास्थ्यकर्मियों की हालत को बयां करती एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक नर्स बेहद थकी हुई नजर आ रही है। वह की-बोर्ड पर हाथ रखकर सोती हुई दिख रही है। यह तस्वीर कोरोना से प्रभावित उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के अस्पताल की नर्स की है। जिसका नाम एलिन पेग्लियारिनी …